हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे प्राचीन एवं सबसे महानहिन्दू धर्म सनातन धर्म में पैदा हुए हैं। हिंदुओं का राज्य मध्यएशिया से हिमालय तक फैला था । आज के काल में धर्म की बात करना हिंदुओं के लिए जैसे शर्म या कोई अपराध जैसी बातें हो गई है । इस ब्रह्मांड परसभ्यता के विकास के साथ साथ मनुष्य वर्ग जैसे जैसे सभ्य हुआ मानव सर्वप्रथम धार्मिक हो गया, धर्म ही सभ्यता बन गई, धर्म ही नैतिकता बन गया और मानव को मानव से जोड़ने लगा । धर्म ही मानव जाति के विकास का आधार बना और समय के साथ एक राष्ट्र के स्वरूप में साकार हुआ । इस ब्रह्मांड का सबसे प्राचीन एवं लोकहित कर यदि कोई धर्म है तो वह सनातन हिंदू धर्म है । इस धर्म का मूलसार पूर्णतया प्राकृतिकएवंउदार विचारों वाला एक स्वतंत्रता और शांति प्रिय धर्म है! जिसमें कोई कट्टरता की जगह नहीं है। हमारा सनातन हिंदू धर्म एवं इस धर्म को धारण करने वाला हमारा महान देश भारत, जिसका अतीत और अवशेष साक्षी हैं कि इस देश का ज्ञान और विज्ञान कितना उच्च कोटि का था । यह हमारे महाभारत, रामायण एवं वेदों उपनिषेदों में वर्णित है।
हिंदू धर्म को हर तरीके से मजबूत करना, हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों को जागृत कर संगठितकर हिंदू धर्म को मजबूत बनाया जा सके ताकि गैर हिंदू धर्मों के बढ़ते हुए प्रभाव को रोका जा सके और जल्द से जल्द एक शक्तिशाली हिंदू राष्ट्र कोपुनः स्थापित किया जा सके। हिंदू धर्म संस्कार विधि का बोध कराना, धार्मिक शिक्षा देने हेतु पाठशाला खोलना ताकि हिंदू बच्चों को धर्म की शिक्षा दी जा सके क्यों की आजादी के बाद से ही हमारे देश में पश्चिमी सभ्यता का प्रचार एवं कान्वेंट एजुकेशन का एजेंडा एक विशेष धर्म के द्वारा चलाया जा रहा है जिसका गुप्त उद्देश्य है हिंदुओं के बच्चों को इस तरह शिक्षित किया जाए ताकि वह अपने धर्म से विमुख हो जाएं और उनके धर्म के प्रति आकर्षित हो और वह अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर सकें हिंदू धर्म कमजोर हो सके गैरहिंदू धर्म के लोग इस कार्य में सफल भी होने लगे हैं भारत में हिंदुओं के लिए अपने स्कूलों में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाती है जिसके कारण हिंदुओं के बच्चे हिंदू धर्म और संस्कार के विषय में ज्यादा जागृत नहीं रहते इसके कारण ही हिंदू धर्म लगातार कमजोर होता जा रहा है इस संगठन के माध्यम से हमारे प्रत्येक हिंदुभाई को प्रेरित किया जाएगा ताकि वह अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा हेतु प्रेरित करें और प्रयास करें कि हिंदू धर्म की आधारशिला और मजबूत हो सके। अतीत में मंदिरों के बदले हुए स्वरूप को पुनः मंदिर के रूप में स्थापित करना
नौकरी हमारी साइट पर पोस्ट की गई
बायोडाटा हमारी साइट पर उपलब्ध हैं
उम्मीदवार को हमारी साइट से नौकरियां मिलीं
नौकरियाँ उपलब्ध कराने वाली कंपनियाँ
शहरों में नौकरी उपलब्ध है
हिंदू ब्रदरहुड में, हम महान प्रतिभा को महान अवसर के साथ मिलाने के अपने उद्देश्य के गुण को पहचानते हैं। और हम उभरते भर्ती परिदृश्य में संगठनों को प्रतिभा हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां कौशल, अधिग्रहण रणनीतियां और काम कैसे किया जाता है इसकी प्रकृति बदलती रहती है।
एक सीधे दृष्टिकोण के साथ, हम जानते हैं कि अपने उम्मीदवारों और कंपनियों दोनों के लिए परिणाम कैसे प्राप्त करें।
जब आप हिंदू ब्रदरहुड चुनते हैं, तो आप समर्पित समूह की एक टीम चुन रहे हैं जो आपके लिए सही नौकरी ढूंढने में आपकी मदद करेगी और साथ ही आप हिंदू समुदाय को बढ़ने में भी मदद कर रहे हैं।